जिला आजमगढ़ थाना पवई क्षेत्र की घटना है आजमगढ़ थाना पवई मिठाई विक्रेता की धारदार हथियार से मारकर हत्या घर में मचा कोहराम जांच में जुटी पुलिस, आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल चट्टी पर रोड के किनारे स्थित मिठाई की दुकान में 50 वर्षीय मिठाई विक्रेता रामाशंकर यादव 50 पुत्र स्वर्गीय वंशराज यादव निवासी सरायपुर की धारदार हथियार से चेहरे पर वार कर और सिर कूंच कर हत्या कर दी गई।
मिठाई विक्रेता की धारदार हथियार से मारकर हत्या जांच में जुटी आजमगढ़ पुलिस
सुबह रोज की तरह नहीं उठने पर मच्छरदानी के अंदर जब लोगों ने रजाई उठाई तब रक्त रंजित शव देखकर सन्न रह गए। घटना के समय रमाशंकर अपनी दुकान पर अकेले ही चौकी पर रोज की तरह सो रहे थे। करीब 20 वर्षों से वह दुकान चला कर इसी प्रकार से अकेले सोते थे।
बीती रात घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर भूखली गांव में शादी में शामिल होने गए थे। वहां से देर रात को लौटे थे। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर स्थित अपने घर पर रात में गए और भट्टी जलाने के लिए उपली लेकर अकेले साइकिल से दुकान पर आए थे।
और इसके बाद रोज की तरह अकेले ही अपनी दुकान पर सो गए थे। करीब 20 वर्षों से ऐसे ही अकेले वह दुकान पर सोते थे। रमाशंकर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी उनकी दुकान अच्छी चलती थी इसी में वह व्यस्त रहते थे पांच भाइयों में वह चौथे नंबर पर थे उनके दो पुत्र एक पुत्री है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई कुछ ही देर बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी अधिकारी गण भी मौके पर निरीक्षण कर रहे थे कुल मिलाकर हत्या को लेकर तमाम आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी।
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- अतरौलिया में एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान