श्रेया हॉस्पिटल हुआ सीज, ज्योति चाइल्ड केयर, आर्या हास्पिटल व रेड क्लिफ पैथोलोजी की हुई जांच: आजमगढ़ स्वास्थ्य विभाग का कसा शिकंजा लालगंज का श्रेया हॉस्पिटल हुआ सीज श्रेया हास्पिटल,ज्योति चाइल्ड केयर , आर्या हास्पिटल व रेड क्लिफ पैथोलोजी की हुई जांच,
आजमगढ़ सीएमओ आजमगढ़ का दिशा निर्देश मिलने के पश्चात पर एडिशनल सीएमओ अरविन्द चौधरी ने मंगलवार को देर रात लालगंज पहुंचे और वहां पर तीन अस्पताल की बारीकी से जांच करते हुए श्रेया हास्पिटल मैं कई कमियां पाया जिसकी वजह से श्रेया हॉस्पिटल को चीज कर दिया है।
लालगंज की बाईपास मार्ग पर स्थित ज्योति चाइल्ड केयर , आर्या हास्पिटल व रेड क्लिफ पैथोलोजी की जांच करने भी पहुंचे । जहां आर्या हॉस्पिटल खुला पाया गया जब कि कोई मरीज नही थे । ज्योति चाइल्ड केयर मे ना तो कोई डॉक्टर था और ना ही कोई कर्मचारी मौजूद था ।
जब कि उपर चल रहा रेड क्लिफ पैथोलाजी के भी कर्मचारी ताला बन्द कर फरार व आरोग्य लैप्रास्कोपिक हास्पिटल बन्द मिला। जब कि श्रेया हास्पिटल पर तीन सीजर मरीज पाये गये यह एक गंभीर स्थिति थी। जिसे देखकर एडिशनल सीएमओ मैं अपनी नाराजगी को व्यक्त किया और श्रेया हॉस्पिटल के प्रथम तल पर श्रेया हास्पिटल के अवैध आपरेशन डियेटर व वार्ड को सीज कर दिया । फर्जी अस्पताल संचालकों मचा हड़कंप अस्पताल छोड़ हुए फरार,
संवाददाता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कई ऐसे लोग हॉस्पिटल खोल लेते हैं जिनके पास सिर्फ बी फार्मा डी फार्मा जैसी डिग्री या फिर थोड़ा बहुत कहीं से सिख करके आते हैं, ऐसे लोगों के साथ-साथ कार्रवाई करनी चाहिए यह समाज के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
जानकारी की अभाव में यह किसी की मृत्यु का वजह भी बन सकता है इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ेगा और समय-समय पर हम इसकी जांच करते रहेंगे जिले में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ उन्होंने निर्देश दिया कि,
जिले के सभी अस्पताल नियम के अनुरूप वह सही स्वास्थ्य मन डंडों का पालन करते हुए संचालित होने चाहिए। मध्यमवर्गीय परिवार को ऐसे फर्जी हॉस्पिटल कम पैसे में गलत दवा देकर के मरीज को ठीक करने का दावा करते हैं, परंतु यह स्थिति बहुत ही भयावह है।
इसलिए लोगों से अनुरोध है कि यदि सामर्थ्यता ना हो तो जिला अस्पताल पर संबंधित डॉक्टर से संपर्क करें सरकार की तरफ से कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने के लिए बनाई गई है।
*बयान ए.सी.एम.ओ.अरविंद चौधरी आजमगढ़
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- थाना-सिधारी मारपीट की घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, आजमगढ़ ताजा खबर