आजमगढ ताजा खबर थाना-निजामबाद; चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस, 01 जोडी पाजेब सफेद* धातु, 01 मंगल सुत्र पीली धातु, 01 जोडी कान फूल पीली धातु, 120 रूपये नगद व एक बैटरी बरामद
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः-
➡ दिनांक 08.08.2024 की रात्रि मे वादिनी सुकाली देवी पत्नी रविन्द्र गौंड ग्राम फत्तनपुर थाना निजामाबाद जिला आजगमढ के घर में अज्ञात चोर द्वारा घुसकर बाक्स में रखा हुआ कानफूल व मंगलसूत्र व पायल तथा कुछ नगदी रुपया कुछ फूल के बर्तन चोरी कर लिये जिसके संबन्ध में मु0अ0सं0 387/2024 धारा 305/331(4)BNS पंजीकृत किया गया।
➡दिनांक 06.11.2024 को नायरा पेट्रोल पम्प निकामुद्दीनपुर पर खड़ा ट्रक से बाइक सवार चोर द्वारा ट्रक की वी गार्ड की बैटरी निकाल कर चोरी कर लिया जिसके संबन्ध में वादी निखिल राय पुत्र सत्यप्रकाश राय पता पेडरा गंगापुर सरायमीर आजमगढ के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 526/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरणः-
कल दिनांक 30.11.24 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा प्राप्त सूचना के आधार फरीदाबाद के पास परसहा मोड से अभियुक्त जयहिन्द पुत्र राम स्वारथ निवासी ग्राम सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ को समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व एक 315 बोर का जिन्दा कारतुस ,
एक जोडी पाजेब सफेद धातु, एक मंगल सुत्र पीली धातु, एक जोडी कान फूल पीली धातु, 120 रूपये नगद व हाथ में पकडे बोरे से वी गार्ड की एक बैटरी बरामद किया गया। उपरोक्त मुकदमों के बरामद माल के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्वि की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 545/24 अन्तर्गत धारा 3/25 A ACT पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 77/16 धारा 379, 411, 413, 419, 420 IPC थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0 70/16 धारा 41, 411, 413, 419, 420 IPC थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0 140/23 धारा 3/25Arms ACT थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0 526/24 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
- मु0अ0स0 387/24 धारा 305, 331(4), 317(2) BNS थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0 545/24 अन्तर्गत धारा 3/25 A ACT थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- आज़मगढ़ ताजा खबर: अतरौलिया में एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान