गमछे से गला कस कर मजदूर की हत्या; चार लोग हिरासत में पूछताछ जारी: Azamgarh News

गमछे से गला कस कर मजदूर की हत्या, आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरा गाँव में गुरुवार सुबह गमछे से गला कस कर हत्या कर35 वर्षीय मजदूर की फेंकी हुई लाश मिली। सुबह जब नलकूप मालिक अपने खेत की सिंचाई करने के लिए वहां पहुंचे तो लाश देख हतप्रभ रह गए और सूचना गाँव वालो को दिया।थोड़ी ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण यहां इकठ्ठा हो गए।
Laborer murdered by strangulation with a towel
Laborer murdered by strangulation with a towel

सूचना मिलते ही अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरणपाल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह सहित श्वान दल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर हत्या के सबूत इकट्ठा करने में जुट गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए ईट भट्टे से चार मजदूरों को हिरासत में लिया है।

मृतक मजदूर जय श्री साहू झारखंड प्रदेश के गुमला थाना क्षेत्र के कुंजारा मारटोली गाँव का रहने वाला था। उसका चचेरा भाई विकास साहू कन्दरी गाँव स्थित फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव के ईट भट्टे पर चार माह पहले से काम करता है और घर गया हुआ था। बुधवार को दोपहर में वह मृतक को ईट भट्टे पर काम करने के लिए घर से अपने साथ लेकर आया था।

शाम को ये दोनों अपने कुछ साथियों के साथ माहुल बाजार गए और देशी शराब के ठेके से शराब लेकर आए और रात 10 बजे खा पीकर ईट भट्टे पर सो गए। चचेरे भाई विकास के अनुसार रात करीब दो बजे जय श्री साहू ईट भट्टे से अकेला निकला था और उसकी हत्या हो गई।

शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लाल रंग के गमछे से पीछे से उसका गला कस कर उसे मारा गया है। अब प्रश्न यह है कि पहली बार वह इस ईट भट्टे पर काम करने के लिए आया था और उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी दिल्ली में रह कर घरों में साफ सफाई का काम करती है उसके दो पुत्र है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि घटना के राजफाश के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा श्वान दल और फोरेंसिक टीम और सर्विलांस की मदद ली जा रही पूछताछ के लिए चार लोगों को ईट भट्टे से हिरासत में लिया गया है। जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के हिसाब से विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Author

  • Sandip Vishwakarma image

    I am Sandip Vishwakarma, A dedicated journalist with 8 years of experience in reporting, focusing primarily on Azamgarh. Passionate about delivering accurate and impactful news, I aim to highlight local stories and bring the voices of the community to the forefront.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top