ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।

स्लग – ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। ऐंकर – बता दे कि शुक्रवार को विकासखंड के अंतर्गत सेल्हरा पट्टी खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तीन दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।

Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh (1)
Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh (1)

जिसमें सब जूनियर वर्ग 100 मीटर बालक वर्ग में धीरज प्रजापति पटेल इंटर कॉलेज, दिव्यांश सैनी पटेल इंटर कॉलेज, वेद तिवारी धनंजय पब्लिक स्कूल विजेता रहे। वही 100 मी बालिका वर्ग में सुषमा पटेल इंटर कॉलेज, मुस्कान पटेल इंटर कॉलेज ,अंशिका यूपीएस बांसेपुर डडवा विजेता रही।

1500 मीटर बालक वर्ग सब जूनियर वर्ग में गौरव पटेल इंटर कॉलेज, सनी निषाद धनंजय पब्लिक स्कूल, लकी पटेल इंटर कॉलेज विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर आकांक्षा पटेल इंटर कॉलेज, मोसीना पटेल इंटर कॉलेज, प्रीति कस्तूरबा गांधी विद्यालय विजेता रही ।

Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh
Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh

800 मीटर दौड़ बालिका सब जूनियर वर्ग मुस्कान पटेल इंटर कॉलेज, सुषमा पटेल इंटर कॉलेज, चंदा धनंजय पब्लिक स्कूल विजेता रही। अनीश कुमार मौर्य( क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल अधिकारी) अतरौलिया ने बताया कि दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इसके उद्घाटन करता थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता मैं लोगों ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में डॉक्टर शिवाजी सिंह, दिव्यांशु तिवारी , पीआरडी जवान सुरेंद्र पांडे, बृजेश चतुर्वेदी, रामदयालु सिंह समेत लोग उपस्थित रहे। “बाइट अनीश कुमार मौर्य( क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल अधिकारी”

Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh
Inauguration of block level three-day rural sports competition in azamgarh

Read:- मिशन शक्ति फेज-5.0 महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक

 

Author

  • Sandip Vishwakarma image

    I am Sandip Vishwakarma, A dedicated journalist with 8 years of experience in reporting, focusing primarily on Azamgarh. Passionate about delivering accurate and impactful news, I aim to highlight local stories and bring the voices of the community to the forefront.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top