अम्बेडकर नगर: बारात में खाना खाने के दौरान तमंचे की बट से मार-पीट किया लहुलुहान व फायरिंग।

अम्बेडकर नगर न्यूज: बारात में खाना खाने के दौरान रंजीत कुमार गौतम से कहा-सुनी,राजेन्द्र गौतम और उनके गुर्गों ने तमंचे की बट से मार पीट कर किया लहुलुहान व फायरिंग। अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा कोतवाली अंतर्गत लाली मां लान मैरिज हाल में रंजीत कुमार पुत्र स्व बृजलाल निवासी ग्राम हुसैनपुर बीबी पुर कर्बला दिनांक 27/11/2024 की रात लगभग 10:00 बजे एकडल्ला गोदमवा पर निमंत्रण में गया था द्वारपूजा के बाद रंजीत कुमार निमंत्रण में आए राजेन्द्र गौतम जिला पंचायत सदस्य बसखारी पश्चिमी व अज्ञात लोगों के साथ बैठकर खाना खा रहा था।

Had an altercation with Ranjit Kumar Gautam while having dinner in the news procession.
Had an altercation with Ranjit Kumar Gautam while having dinner in the news procession.

इस दौरान चुनावी व राजनीतिक चर्चाएं होने लगी , जिसमें राजेन्द्र गौतम जिला पंचायत सदस्य आसपा के साथ में आए अज्ञात लोगों के साथ कहासुनी हो गयी। करीब 15 मिनट बाद राजेन्द्र गौतम के उकसावे में कुछ अज्ञात चार लड़के रंजीत कुमार को धक्का देते हुए मैरिज हाल से बाहर ले गए तमंचे के बट व धारदार हथियार से सिर में कई वार कर और फायरिंग करते ताबड़तोड़ हमला कर दिए

और कहते रहे कि राजेंद्र गौतम से बहस करोगे तो साले तुम्हें जान से मार देंगे,खून से लतपथ रंजीत किसी तरीके अपनी जान बचाकर घरात में गेट पर पहुंचा।पीड़ित परिवार काफी डरा- सहमा हुआ है आनन-फनन में किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी,डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने टाण्डा सी एच सी आसोपुर ले गई वहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है,

कुछ इजाज चलने के बाद सुधार नहीं हुआ,हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने महामाया रा. ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रिफर कर दिया, जहां पर पीड़ित रंजीत का इलाज चल रहा है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि रंजीत को सिर में कई बार तमंचे के बट व धारदार हथियार से मारा गया है,

आपको बताते चलें कि राजेंद्र गौतम जिला पंचायत सदस्य पर झिनैती लूट कई संगीन धाराओं में पूर्व में मुकदमा पंजीकृत है,यह आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, देखना यह है प्रशासन इस मामले में कितना संज्ञान लेता है पीड़ित परिवार ने प्रशासन को तहरीर देकर न्याय की गुहार भी लगाई है।

Read:- पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान

Author

  • Sandip Vishwakarma image

    I am Sandip Vishwakarma, A dedicated journalist with 8 years of experience in reporting, focusing primarily on Azamgarh. Passionate about delivering accurate and impactful news, I aim to highlight local stories and bring the voices of the community to the forefront.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top