आज़मगढ़ ताजा खबर: अतरौलिया में एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान; शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज की वजह से लाखों का हुआ नुकसान। बता दे की बीती रात लगभग 4:00 बजे नगर पंचायत के जोलाहा टोला निवासी मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद वसीर के मकान में अचानक सार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान व आज से कुछ महीने पहले घर पर हुए बेटे की शादी में दहेज में मिले सामान आदि सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने की खबर सुनकर वहां मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाने में सफल रहे परंतु जब तक आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जाता तब तक घर में रखा गृहस्ती वह जरूर का सभी सामान शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में जलकर खाक हो गया था।
पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ से बात करने पर उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी जिससे घर में जो भी कुछ सामान था सब कुछ जल गया। बेटे की शादी में जो कुछ दहेज में मिला था वह सब भी जलकर राख हो गया। अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। ऋतुलनिसा ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
आग शार्ट सर्किट से लगी है खुदकिस्मत इस बात की है कि जब घर में आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था उसे वक्त घर में सिर्फ बेटी थी वह और मैं नीचे घर मे थी आग लगने के बाद ऊपर के घर में जब काफी धुआं उठने लगा तो जाकर देखा तो आग से सब कुछ जलकर राख हो गया था ,मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के लोग आए थे।
बेटे के दहेज में जो कुछ भी मिला था सब जलकर खाक हो गया अब घर में कुछ भी नहीं बचा है। यहां तक की घर में रखी अलमारी के अंदर भी आज ने अपनी पहुंच बना ली जिसकी वजह से महत्वपूर्ण कागज व दस्तावेज भी जलकर राख हो गए अभी भी कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है और शॉर्ट सर्किट की वजह का पता लगाया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसा बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- आज़मगढ़ में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस