गोवंश की हत्या की जानकारी होते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप: ग्रामसभा इशहाकपुर में गोवंश की हत्या का मामला उजागर हुआ है. आज तड़के गाँव की महिलाएँ खेत में काम करने गईं तो एक खेत में खून दिखाई पड़ा. महिलाओं ने गाँव में सूचना देकर बताया तो गाँव के लोगों ने मौके पर जाकर खोजबीन किया तो पास ही एक कुएँ में बोरा दिखाई दिया।
बोरे में गोवंश के अवशेष होने की आशंका होने पर स्थानीय लोगों ने संघ एवं भाजपा नेताओं को सूचित किया. भाजपा नेता राजेश विश्वकर्मा तत्काल मौके पर पहुँचे. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से संदिग्ध बोरा बाहर निकलवाया. बोरा खोलने पर उसमे से गोवंश के अवशेष मिले. कटी हुई चमड़ी, पूँछ, पेट की आँत आदि से यह पक्का है।
कि गोवंश को पास के खेत में काटकर उसका मांस निकालकर बाकी अवशेष को कुएँ में डाल दिया गया है. राजेश विश्वकर्मा ने SHO बरदह को प्रार्थनापत्र देकर दोषियों को पकड़ने की अपील की है अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अवशेष को लाइफ के लिए भेज दिया गया है।
लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटना की जानकारी होते ही पुलिस पूरा हरकत में आ गई है पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि यदि कोई ऐसी हरकत किया है तो उसके साथ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- मिठाई विक्रेता की धारदार हथियार से मारकर हत्या जांच में जुटी आजमगढ़ पुलिस