ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न पवई (आजमगढ़)

विकासखंड पवई के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय मैगना के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सुनियोजित समापन हुआ। शुक्रवार को कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में पंचरुखवा बालिका वर्ग में मैगना प्रथम स्थान पर रहे। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में मिल्कीपुर एवं बालिका वर्ग में जाफरपुर कथकान की टीम प्रथम स्थान पर रही।

ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न पवई (आजमगढ़)

खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न पवई
खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न पवई
गुरुवार को 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में स्वाती को प्रथम स्थान एवं अंतिमा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालक वर्ग में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में सचिन को प्रथम स्थान और प्रभात को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सचिन को प्रथम स्थान एवं विनोद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर बालक वर्ग मे किशन प्रथम और रवि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। फुटबॉल में मैगना प्रथम।
गोला क्षेपण बालिका वर्ग में स्वाति को प्रथम स्थान और निधि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मी सीनियर वर्ग बालक में प्रथम स्थान शिवम राजभर एवं अनुराग यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कुश्ती में सीनियर वर्ग में अर्जुन प्रथम रहे। खेल का समापन MLC प्रतिनिधि राम सागर राजभर द्वारा सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार ,मेडल और प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया।
खेल का संचालन लालधारी यादव द्वारा एवं अंत में खेल आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश्वर मौर्य द्वारा आए हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे।

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top