थाना –कोतवाली जुआ खेलते हुए 15 अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 83100 रूपये नगद, 14 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद तास गडडी बरामद
01.गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
आज दिनांक 29.11.2024 को प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह को मुखबिर द्वारा एक मकान के कमरे में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर 15 अभियुक्तों को मुहल्ला कोट चौराहे से आगे पक्की सड़क से सटे पूरब की तरफ स्थित मकान से समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 78700 रूपया मालफड़, 4400 रू. जामातलाशी, 2 तास की गड्डी, 13 अदद स्मार्ट फोन, 1 अदद पैड मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 640/24 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. राजेन्द्र चौरसिया उर्फ लालू चौरसिया निवासी कोट थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष,
2. डब्लू उर्फ मुख्तार अहमद नि. बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष,
3. सलमान अहमद पुत्र रुख्सार अहमद नि. बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष,
4. इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल मोईन खान नि. जालंधरी उम्र 35 वर्ष,
5. समसुद्दीन पुत्र इसराईल नि. जालंधरी उम्र 24 वर्ष,
6. राशिद अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी जालंधरी उम्र 25 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
7. सलमान कुरैशी पुत्र वसीम कुरैशी नि. बाजबहादुर उम्र 20 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
8. राहुल वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा नि. खत्रीटोला उम्र 22 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
9. चंदन मद्धेसिया पुत्र रामप्रसाद नि. कुन्दीगढ़ उम्र 26 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
10. दिलसेर पुत्र असरफ नि. जालंधरी उम्र 55 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
11. जाफर कुरैशी पुत्र जमील कुरैशी नि. बाजबहादुर उम्र 19 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
12. महताब पुत्र आलमबदी नि. बाजबहादुर उम्र 19 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
13. अम्बर कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष,
14. जिसान अहमद पुत्र रुखसार अहमद नि. बाजबहादुर उम्र 26 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़,
15. अब्दुल हई पुत्र मोईनुद्दीन नि. बन्दीघाट मोहम्मदाबाद गोहना मऊ उम्र 32 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
01. 78700 रूपया मालफड़,
02. 4400 रू. जामातलाशी,
03. 02 तास की गड्डी,
04.13 अदद स्मार्ट फोन,
05. 01 अदद मोबाईल
*पंजीकृत अभियोगः–*
मु0अ0सं0 640/24 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः –
अब्दुल हई पुत्र मोईनुद्दीन नि. बन्दीघाट मोहम्मदाबाद गोहना मऊ –
1. मु0अ0सं0 66/20 धारा 13 जुआ एक्ट थाना सिधारी जनपदआजमगढ़
2. मु0अ0सं0 640/24 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
*इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल मोईन खान नि. जालंधरी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ *
1. मु0अ0सं0 125/21 धारा 13 जुआ एक्ट थाना कोतवाली जनपदआजमगढ़
2. मु0अ0सं0 640/24 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
*गिरफ्तारी करने वाली टीम–*
01.प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।