थाना-बरदह:- चोरी करने वाला एक अभियुक्त चोरी के एक मोटर साइकिल व दूसरी मोटरसाइकिल बेचने से मिले ₹770 नगद के साथ गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहास का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01.03.24 को वादी मुकदमा अशरफी लाल गुप्ता पुत्र स्व0 रामआसरे गाँव-दुल्हुपुर कला थाना-कटका जि0 अम्बेडकर नगर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि,
दिनांक 27/2/2024 को RAR मैरिज हाल महुजा मोड़ थाना-बरदह आजमगढ में शादी के आयोजन में खाना बनाने के लिए मेरे साथ कारीगर संतोष कुमार पुत्र धर्मराज ग्राम0 जुनेदपुर पोस्ट इन्दईपुर थाना आलापुर जि0 अम्बेडकर नगर अपने मोटरसाइकिल UP45AF3376 से व कारीगर विशाल कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी पारीपट्टी पोस्ट अनजान शहीद थाना जीयनपुर आजमगढ,
मोटर साइकिल UP50U4320 से RAR मैरिज हॉल गए थे, जहां किसी व्यक्ति द्वारा दोनों मोटर साइकिल चोरी कर लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 63/24 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में बरामदगी वह साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण:-
दिनांक 08.12.24 को उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर समय करीब 17.20 बजे शहीद बाबा मजार बहद ग्राम बरदह से अभियुक्त रवि राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासी ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ को चोरी की एक मोटर साइकिल नं0 UP45AF3376 HF DELUXE व मो0सं0 नं0 UP50U4320 को बेचने से मिले पैसे का शेष बचा 770/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रवि राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासीग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरणः-
एक चोरी की गयी मो0सं0नं0 UP45AF3376 HF DELUXE
- चोरी की मोटर साइकिल बेचने से मिले पैसे का शेष बचा 770/- रुपया नगद।
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 27/2/2024 को RAR मैरिज हाल महुजा मोड़ से 02 मोटरसाइकिल UP45AF3376 व UP50U4320 को चोरी किया था। जिसमें से एक मोटर साइकिल UP50U4320 पहले ही बेच दिया था, तथा बरामद मोटरसाइकिल UP45AF3376 को बेचने के लिए जा रहा था कि पकड़ा गया।
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- हेमराज मीना: पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश