सचिन विश्वकर्मा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड के लिए चयनित: बरदह,आज़मगढ़,13 दिसम्बर। गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बरदह, आज़मगढ़ के होनहार छात्र सचिन विश्वकर्मा इस बार नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे। यह ख़बर मिलते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर फैल गई है।
सचिन राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप में परेड के लिए शामिल किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय-लखनऊ द्वारा राज्य के हर विश्वविद्यालय से इस निमित्त प्रतिभागियों का आरम्भिक चयन किया जाता है। इस बार भी चयन की यही प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत महाराज सुहलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ से दो छात्र लिए गए थे।
किंतु प्रशिक्षण एवं प्रारंभिक चयन के बाद सिर्फ सचिन विश्वकर्मा को ही अंतिम रूप से परेड के अनुकूल पाया गया। अब वे ग्रुप के साथ एक महीने के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी ’25 तक दिल्ली में फाइनल प्रस्तुति हेतु रिहर्सल करते रहेंगे। इस दौरान गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष रिट्रीट परेड में शामिल होंगे।
ध्यातव्य है कि उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय सेवा योजना के इस समूह में छह छात्र शामिल हैं जिनमें पूरे पूर्वांचल, अवध और बुन्देलखण्ड से सचिन विश्वकर्मा अकेले हैं।पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस विख्यात कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की अनेक इकाई सक्रिय हैं और उनका योगदान अप्रतिम रहता है। देश के अनेक प्रमुख आयोजनों और प्रतिस्पर्धाओं में यहाँ की इकाई के छात्र- छात्राओं की सहभागिता रहती है।
अभी कुछ दिन पूर्व इस कॉलेज का एनएसएस दल भारत दर्शन के लिए गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.वी.के.राय ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड के लिए चयनित छात्र सचिन विश्वकर्मा को पूरे कॉलेज की तरफ से बधाई देते हुए उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर होने और लक्ष्य तक पहुँचने की शुभकामनाएँ दी हैं।
follow on Instagram
उन्होंने कहा कि वस्तुतः यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब इस महाविद्यालय को पहली बार गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड में सम्मिलित होने का गौरव हासिल हुआ है।उल्लेखनीय है कि धुर ग्रामीण इलाके से सचिन विश्वकर्मा का चयन राष्ट्रीय महत्व के लिए होना एक युवाओं में तरक्की की नई उम्मीद जगाता है।
उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय उदीयमान प्रतिभाओं का हमेशा केन्द्र रहा है। यहाँ के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राएँ उच्च अकादमिक संस्थानों और प्रशासन के उच्च पदों पर कार्यरत हैं जो अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस कॉलेज की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पूरे हो चुके हैं और इसकी उपलब्धियों का सिलसिला लगातार जारी है।
डॉ.देवेन्द्र कुमार पांडेय
कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
बरदह, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन