राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन

स्लग – राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन: बता दे की अतरौलिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग का आज समापन किया गया। यह ट्रेनिंग स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन द्वारा संस्था के मार्गदर्शक प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी ,अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण त्रिपाठी, डायरेक्टर डॉ सुबोध कांत ने सेंटोम फाउंडेशन व इन्फोस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन, आजमगढ़ ताजा खबर
राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन, आजमगढ़ ताजा खबर

कार्यक्रम का संचालन आर जायसवाल ने किया। डायरेक्टर सुबोध कांत ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिनों से चल रहा है जो डिप्लोमा तीसरे वर्ष के बच्चे हैं जो यहां लगातार पढ़ रहे हैं वह बच्चे भले ही ग्रामीण इलाके से आते हैं। यह बच्चे जब पास आउट होकर बड़ी इंडस्ट्री में जाएंगे तो किस तरीके से उन्हें काम करना है।

और इन्हें एक बड़ी कंपनी कैसे मिले, उसी के लिए मेरा यह लगातार प्रयास रहता है कि बेशक यह कॉलेज ग्रामीण इलाके में है। जो बिरला मे होता है जो जिले के पॉलिटेक्निक में होता है जो इंडिया के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज में होता है यहां भी बच्चों को इस स्कीम से जोड़ता हूं।

हम लोगों ने सेंट्रल फाउंडेशन के साथ में बात की और अपने बच्चों के बारे में बताया तो इस फाउंडेशन का प्रोग्राम है कि स्किल अप जिसके अंतर्गत बच्चों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके लिए विशेष ट्रेनर 15 दिनों से कार्यरत हैं ।सेटअप फाउंडेशन की तरफ से स्किल अप ट्रेनर को भेजा गया है।

follow on Instagram

बच्चों को ऐसा डेवलप किया जा रहा है कि यहां के बच्चे जब बड़ी कंपनियों में जाएंगे तो उनको कोई असुविधा नहीं होगी। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद यहां का बच्चा सब कुछ सीख चुका होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों के प्लेसमेंट की पूरी गारंटी ली जाती है। बड़ी कंपनी में अपने बच्चों को प्लेसमेंट करते हैं।

  • बाइट 1डायरेक्टर डॉ सुबोध कांत
  • बाइट 2विद्यार्थी रितिक राज
  • बाइट 3पलक श्रीवास्तव

लोगो ने इसको भी पढ़ा:- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने किया अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण

 

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top