आजमगढ़ ताजा खबर अतरौलिया- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने किया अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण; बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने आज शुक्रवार को अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, इस दौरान उपस्थित संभ्रांत लोगों, ग्राम प्रधान से संवाद भी स्थापित किया, जिसमें बताया गया कि सर्दी के मौसम में चोरी व नकबजनी की घटनाएं बढ़ जाती है।
ऐसे में लोगों से सीसीटीवी लगवाने तथा व्यापार मंडल की तरफ से बाजार के मुख्य द्वार तथा बाहरी द्वार पर सीसीटीवी लगाने तथा जो पुराने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसे चालू अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया। जिससे अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।
मौके पर लोगों ने बताया कि बॉर्डर का क्षेत्र होने की वजह से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं तथा बाजार में जाम की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया गया। स्थानीय लोगों ने बढ़या में पुलिस चौकी की मांग की तथा अतरैठ ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी द्वारा अतरैठ में पुलिस चौकी के लिए जमीन देने की बात कही।
वही बाबा पौहारी जी में तीर्थ स्थल होने की वजह से लोगों ने वहाँ एक पुलिस बूथ की मांग की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे थाने का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था,पुरानी बैरक, भोजनालय,लावारिस वाहनों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, माल निस्तारण, शस्त्रों के रखरखाव व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। थाने में लावारिस पड़ी मुकदमा निल हो चुकी गाड़ियों की नीलामी का निर्देश दिया गया ततपश्चात ग्राम प्रहरियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अंत में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया गया l इस मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ,उप निरीक्षक व सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लोगो ने इसको भी पढ़ा:- चोरी करने वाला अभियुक्त के साथ चोरी के एक मोटर साइकिल बारामद; आजमगढ़ ताजा खबर